सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत के जरिये इस बार लोगों को ईद की मिठास देने की पूरी तैयारी कर ली है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Apr 2019 11:22:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत के जरिये इस बार लोगों को ईद की मिठास देने की पूरी तैयारी कर ली है http://www.shauryatimes.com/news/40797 Thu, 25 Apr 2019 11:22:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40797  सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत के जरिये इस बार लोगों को ईद की मिठास देने की पूरी तैयारी कर ली है l वो अलग अलग लुक्स के साथ बड़े ही अलग अंदाज़ में दिखने वाले हैं जिसमें उनके बुढ़ापे का किरदार भी शामिल है लेकिन उससे पहले जवानी का सलमान अपने अलग रोमांटिक रंग में है, जिसकी एक झलक आज गुरुवार को जारी किये गए एक गाने के जरिये मिल गई है l

अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत का गाना ‘ स्लो मोशन’ रिलीज़ कर दिया गया है l ये गाना सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया है l गाने में आपको भारत यानि सलमान खान के सर्कस में काम करने वाले दिनों की झलक मिलेगी, जिसमें उन्होंने मौत के कुएं में मोटर सायकिल चलाई है l पहले गाना देखिए –

इरशाद कामिल के लिखे गाने के बोलों पर विशाल शेखर ने संगीत दिया है और दोनों ने श्रेया घोषाल और नक्काश अज़ीज़ के साथ मिल कर गाया है l इस गाने में आपको भारत के 1964 पीरियड की झलक मिलेगी l इस गाने में दिशा का गजब का अंदाज़ देखने मिलता है जिन्होंने न सिर्फ सलमान खान के साथ लटके झटके दिखाए हैं बल्कि स्ट्रिपिज़ आर्टिस्ट के करतब भी l

bharat में सलमान खान की 1964 से 2010 तक की जर्नी दिखाई जायेगी l इस मोशन पोस्टर में सलमान खान के पांच लुक हैं l 1964 के लुक में वो यंग हैं और तब एक सर्कस में मौत के कुएं में बाइक चलाया करते थे l 1970 के लुक में वो एक खदान में काम करने वाले हैं तो 1985 के लुक में सेलर l 1990 में उनका लुक थोडा दर्द भरा है l वो भारत पाकिस्तान सीमा वाघा में खड़े दिखाई दे रहे हैं l और आखिरी में 2010 के लुक में वो एक बुजुर्ग आदमी के रोल में हैं l

इस ईद के मौके पर पांच जून को रिलीज़ हो रही फिल्म भारत एक परिवार, उसके मुखिया और साथ साथ देश के बढ़ने की कहानी है। सलमान खान फिल्म को अलग अंदाज़ में पेश करना चाहते हैं जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर के इस हिंदी एडाप्टेशन में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी हैं l

वरुण धवन भी एक स्पेशल भूमिका में होंगे l  जैकी श्रॉफ इस फिल्म में सलमान खान के पिता का रोल निभाएंगे l दोनों आठ साल पहले फिल्म वीर में साथ थे l सलमान खान ने ही जैकी को इस फिल्म में पिता का रोल देने के लिए कहा था l भारत सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में बन रही है l इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा को सलमान खान की पत्नी का रोल दिया गया है l प्रियंका इसके लिए राज़ी भी हो गई थीं लेकिन अचानक ही प्रियंका ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया l इसी कारण फिल्म में उनकी जगह कटरीना को शामिल किया गया।

]]>