सलमान खान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 18 Jul 2021 07:21:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बजरंगी भाई जान 2 में काम करेंगे सलमान खान http://www.shauryatimes.com/news/111386 Sun, 18 Jul 2021 07:21:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=111386 बजरंगी भाई जान 2 में काम करेंगे सलमान खान

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं।
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाई को प्रदर्शित हुये छह साल हो गये हैं। बजरंगी भाई जान में सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।

बताया जा रहा है कि फिल्म बजरंगी भाईजान के कहानीकार के.वी. विजेंयद्र प्रसाद इस फिल्म के सीक्वल के लिये एक दमदार कहानी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में सलमान खान से बात की है। सलमान खान को उनका यह आइडिया पसंद भी आया है। अब फिल्म की कहानी को लेकर वह काम कर रहे हैं।

के.वी. विजेंयद्र प्रसाद ने बताया कि “मैं बजरंगी भाईजान 2 की तैयारी कर रहा हूं। मैंने कुछ वक्त पहले सलमान खान से भी अपना विचार शेयर किया था। उन्हें यह आइडिया पसंद आया, लेकिन मैं एक सही तरीके से इसे आगे ले जाना चाहता हूं। उम्मीद है कि चीजें सही तरह से तैयार हो जाएं। उन्होंने बताया कि वह सलमान खान से कैजुएली मिले थे। उस वक्त उन्होंने ये बात उनके सामने रखी थी। इस पर सलमान खान बेहद एक्साइटेड हो गए थे। उन्हें वो विचार अच्छा लगा था। सही है तो बड़ी पीडीएफ भेज दे आपको

]]>
ईद-अल-अजहा सभी के लिए शुभ हो: सलमान खान http://www.shauryatimes.com/news/52315 Mon, 12 Aug 2019 12:52:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52315 देश भर में ईद का त्यौहार जश्न के साथ मनाया जा रहा है. सभी एक दूसरे को बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी किसी से पीछ नहीं हैं. ईद के मौके पर बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, अली अब्बास जफर और अनिल कपूर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों से शांति, प्यार और भाईचारे को बढ़ाने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से की. यहां देखिए किसने क्या है: सलमान खान- ईद पर मेरी तरफ से सभी को शुभकामनाएं. ईद-अल-अजहा सभी के लिए शुभ हो!

]]>
नामुमकिन नजर आने वाले टास्क को पूरा कर द‍िया: सलमान खान http://www.shauryatimes.com/news/46642 Wed, 26 Jun 2019 07:18:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46642 कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी का जादू भले ही लंबे वक्त से नजर नहीं आया लेकिन दोनों की कॉमेडी का जादू आज भी कोई भूल नहीं पाया. यही वजह है कि दोनों के साथ आने का इंतजार दर्शकों को आज भी है. बीते द‍िनों इस जोड़ी को साथ लाने का ज‍िम्मा बीते द‍िनों सलमान खान ने उठाया था मगर वो भी कामयाब नहीं हो सके. लेकिन निराश न हों, लेटेस्ट र‍िपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने इस नामुमकिन से नजर आने वाले टास्क को पूरा कर द‍िया है. उन्होंने सुनील को कप‍िल शर्मा शो में वाप‍सी के लिए तैयार कर ल‍िया है.

]]>
‘दबंग 3’ की तैयारियों में लग गए: सलमान खान http://www.shauryatimes.com/news/46228 Sat, 22 Jun 2019 06:52:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46228 सलमान खान फिल्म ‘भारत’ की कामयाबी का जश्न मनाने की जगह खुद को अगली फिल्म के लिए तैयार करने में जुट गए हैं. सलमान इस वक्त ‘दबंग’ के तीसरे पार्ट यानि ‘दबंग 3’ की तैयारियां कर रहे हैं. इसके लिए सलमान जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

]]>