सलमान खुर्शीद – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Jul 2021 03:25:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी समेत दो के खिलाफ गैर जमानती वारंट http://www.shauryatimes.com/news/111669 Wed, 21 Jul 2021 03:25:20 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111669
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी समेत दो के खिलाफ गैर जमानती वारंट

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद की एक अदालत ने डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में 71 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि के कथित गबन के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद समेत दो लोगों के खिलाफ मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी किया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार त्यागी ने लुईस के साथ-साथ ट्रस्ट के सचिव अतहर फारुकी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।

गौरतलब है कि आर्थिक अपराध शाखा ने जून 2017 में इस मामले की जांच शुरू की थी और निरीक्षक राम शंकर यादव ने कायमगंज थाने में लुइस खुर्शीद और फारूकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। लुईस संबंधित परियोजना की निदेशक थीं। इस मामले में 30 दिसंबर 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को मार्च 2010 में उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल और सुनने के यंत्र वितरित करने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार से 71 लाख 50 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ था। इस रकम में गबन करने का आरोप ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर लगा था। इल्ज़ाम था कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी दस्तखत करके और मोहर लगाकर केंद्र सरकार से वह अनुदान हासिल किया गया था।

ट्रस्ट ने दावा किया था कि उसने एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, कासगंज, मैनपुरी, अलीगढ़, शाहजहांपुर, मेरठ तथा बरेली समेत प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को वे उपकरण बांटे थे। बाद में जांच में पता लगा कि वे शिविर कभी लगाए ही नहीं गए थे।

]]>
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया: सलमान खुर्शीद http://www.shauryatimes.com/news/46313 Sun, 23 Jun 2019 06:11:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46313 लोकसभा चुनाव में केवल 52 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई भी अन्य नेता खड़ा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मोदी की सुनामी में सबकुछ बह गया लेकिन हम जिंदा रहने में कामयाब रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री फर्रुखाबाद पहुंचे और यहां पत्रकारों से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘मैं केवल यह जानता हूं कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई भी खड़ा नहीं हो पाया। आप इसे सुनामी कह सकते हैं जिसमें सब बह गया।’ उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि कांग्रेस इस मोदी लहर में भी जिंदा रहने में कामयाब रही।

]]>