साथ ले जाकर उठाया खौफनाक कदम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Jun 2019 11:22:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 युवक का नशा छोड़ना साथियों को नहीं आया रास, साथ ले जाकर उठाया खौफनाक कदम http://www.shauryatimes.com/news/46602 Tue, 25 Jun 2019 11:22:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46602 छह महीने पहले नशा छोड़ चुके युुुुवक का नशे के सौदागरों ने पीछा नहीं छोड़ा। मौका मिलने पर दो युवक 38 वर्षीय अमरजीत को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए। एक स्थान पर जाकर उसे नशे के इंजेक्शन दिए। नशेे की ओवरडोज के कारण युवक की जान ले ली। मृत युवक की मां के बयान पर पुलिस ने दो लोगोंं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार रधविंदर प्रसाद ने बताया कि मृतक की मां परमजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी डाला ने बताया कि उसका बेटा अमरजीत सिंह पहले नशे का आदी था। पिछले छह महीनों से नशा छोड़ चुका था। परिवार को चलाने के लिए मजदूरी करता था।

सोमवार सुबह गांव के दो युवक सेवक सिंह व बीता सिंह उसके बेटे को अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गए। जिन्होंने गांव बहोना के पास स्थित बाउली साहिब के पीछे सेम नाले की पटरी पर उसके बेटे को कोई गलत टीका लगा दिया, जिसके चलते उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मृतक की मां के बयानों के आधार पर गांव डाला के निवासी सेवक सिंह व बीता सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

]]>