सिद्धार्थ और हिना पर पक्षपात का लगाया आरोप – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 11 Oct 2020 07:59:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 काम्या पंजाबी ने ‘तूफानी सीनियर्स’ गौहर, सिद्धार्थ और हिना पर पक्षपात का लगाया आरोप http://www.shauryatimes.com/news/86780 Sun, 11 Oct 2020 07:59:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86780 बिग बॉस में इस वक्त तूफानी सीनियर्स ही घर की कमान संभाल रहे हैं। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस 11 की रनरअप हिना ख़ान और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान को तूफानी सीनियर्स के टैग के साथ घर में भेजा गया है। अब इन फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अभिनव शुक्ला को डिस्क्वालिफाईड करने के लिए बिग बॉस पूर्व प्रतिभागी काम्या पंजाबी ने पक्षपात का आरोप लगाया है।

क्या था टास्क

इम्युनिटी के लिए बिग बॉस के घर में अभिनव शुक्ला और निक्की तम्बोली आमने-सामने थे। टास्क ये था कि दोनों को एक बुलडोज़र पर बिठाया गया था। जहां, अन्य प्रतिभागियों को सुबान वाले पाना डालकर उस पर से गिराना था। इस बीच रुबिका ने अभिनव के ऊपर पानी डाल रही थीं, ताकि उन्होंने पेन से बचाया जा सके। ऐसे में इसका विरोध बाकि प्रतिभागी करने लगे। इसके बाद तूफानी सीनियर्स गौहर ख़ान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना ख़ान ने अभिनव को टास्क से डिस्क्वालिफाई करने का फैसला लिया। लेकिन इस फैसले काम्या नाराज नज़र आईं।

काम्या ने क्या कहा

काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें रुबिना दिलैक को लेकर किए गए पक्षपात के बारे में लिखा गया था। रीट्वीट करते हुए काम्या ने लिखा- वास्तव में, मैं भी इसी बारे में लिखने वाली थी कि बिना किसी वॉर्निग के डिस्क्वालिफाई? ऐसे कैसे? अब सीनियर्स खुल्लम खुल्ला पक्षपात कर रहे हैं?’ गौरतलब है कि इससे पहले भी काम्या ट्वीट करके रुबिना का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि रुबिना एक लंबा सफर तय करने वाली हैं। ख़ास बात है कि दोनों एक्ट्रेस एक साथ काम कर चुकी हैं।

वीकेंड का वार  में क्या होगी बात

अब रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला के फैंस को सलमान ख़ान के वीकेंड के वार से उम्मीद होगी। हो सकता है कि रविवार को प्रसारित होने वाले शो में सलमान ख़ान इस मुद्दे पर कुछ बात करें।

 

]]>