सीबीआई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 08 Aug 2019 08:49:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार तलब: सीबीआई http://www.shauryatimes.com/news/51849 Thu, 08 Aug 2019 08:49:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51849 सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को तलब किया है. अब तक सारदा घोटाले में राजीव कुमार से सीबीआई पूछताछ कर रही है, लेकिन अब उनसे सीबीआई रोज वैली केस में भी पूछताछ करेगी. हॉलिडे मेंबरशिप स्कीम के नाम पर लोगों को ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर रोज वैली ग्रुप ने करीब 1 लाख निवेशकों को 15 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. रोज वैली ग्रुप के प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए जाते हैं. इस घोटाले के तार बॉलीवुड और रिएल स्टेट कारोबारियों से जुड़े होने के आरोप हैं.

]]>
ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल आज सीबीआई के सामने पेश हुआ http://www.shauryatimes.com/news/51312 Sun, 04 Aug 2019 10:05:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51312 उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे के आरोपी ट्रक का मालिक देवेंद्र किशोर पाल आज (रविवार) सीबीआई के सामने पेश हुआ. सीबीआई दफ्तर पहुंचे ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर ने कहा, मैं बेकसूर हूं और मेरा विधायक कुलदीप सेंगर या उसके किसी परिचित से कोई वास्ता नहीं है.

]]>
जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा: सीबीआई http://www.shauryatimes.com/news/48216 Wed, 10 Jul 2019 05:39:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48216 खनन घोटाले में बी चंद्रकला के बाद सीबीआई ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा कस दिया है। सीबीआई की टीम ने अभय सिंह के घर पर छापेमारी की। उन पर फतेहपुर के डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है। सीबीआई की टीम ने उनसे मामले में पूछताछ भी की। बता दें कि इसके पहले खनन घोटालों से जुड़े हुए मामले पर ही आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।

]]>