सीरियाः एक के बाद एक दो बम धमाकों से दहला इदलिब – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 19 Feb 2019 07:16:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीरियाः एक के बाद एक दो बम धमाकों से दहला इदलिब, 24 लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/32880 Tue, 19 Feb 2019 07:16:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32880  सीरिया में जिहादियों के कब्जे वाले शहर इदलिब में सोमवार को दोहरे बम विस्फोट में चार बच्चे समेत 24 लोग मारे गए. युद्ध निगरानी संगठन ने यह जानकारी दी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इदलिब क्षेत्र के मुख्य शहर में एक कार में बम लगाया गया था, जिससे यह विस्फोट हुआ. 

51 लोगों के घायल होने की खबर
ब्रिटेन के निगरानी संगठन ने बताया कि पहले विस्फोट के बाद एंबुलेंस जब घटनास्थल पर पहुंची तभी वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. इस हमले में कम से कम 51 लोग घायल हो गए.

]]>