सीरीज में निभाएंगे ये किरदार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 25 Nov 2020 11:04:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 करण मेहरा का ओटीटी डेब्यू, सीरीज में निभाएंगे ये किरदार http://www.shauryatimes.com/news/91548 Wed, 25 Nov 2020 11:04:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91548 टेलीविज़न शो ये रिश्ता क्या कहलाता के नैतिक मतलब अभिनेता करण मेहरा शीघ्र ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई आएंगे। ये उनकी फर्स्ट वेब सीरीज होगी, जिसमें करण डबल किरदार में दिखाई आएंगे। डेली सोप हो या रियलिटी शोज, करण हमेशा ही दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुआ, उनका म्यूजिक वीडियो ‘तेरा मासूम चेहरा’ भी बहुत सुर्ख़ियों में बना हुआ है।

टेलीविज़न तथा कई म्यूजिक वीडियो में दिखाई आने के पश्चात् अब पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट में करण को देखने के लिए उनके प्रशंसक उत्सुक हैं। अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में करण ने कहा, “यह एक अच्छा प्रोजेक्ट है। कॉमेडी ऑफ एरर्स है तथा इस वेब सीरीज में मेरा डबल किरदार है। जिसमें मैं पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों भूमिका निभा रहा हूं। मेरे लिए ये करना बहुत अलग है क्योंकि ऐसा कुछ हटके मुझे बहुत वक़्त से करना था, तो मुझे बहुत मजा आया।”

करण ने कहा, “अभी तक ओटीटी पर मैंने कुछ नहीं किया है तथा ये इस प्लेटफार्म पर मेरा डेब्यू है। काफी वक़्त से बातें चल रहीं थी किन्तु अब जाकर ओटीटी पर कदम रखा है। टेलीविज़न तो बहुत हो गया है अब ओटीटी की बारी।” इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें की करण मेहरा एक पंजाबी सीरियल “मवान ठंडियां छावां” में बीजी हैं। जब भी सीरियल की शूटिंग होती है तो इस प्रोजेक्ट के लिए वो मुंबई से चंडीगढ़ सफर करतें है। क्योंकि सीरियल का सेट चंडीगढ़ में है तथा इसके साथ-साथ वो ओटीटी वेब सीरीज भी कर रहें है जिसका नाम अब तक करण ने रिवील नहीं किया है।

]]>