सुबह झींझक स्टेशन पर मालगाड़ी का खुला गेट टकराने से टूट गया सिग्नल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 28 Dec 2018 10:26:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सुबह झींझक स्टेशन पर मालगाड़ी का खुला गेट टकराने से टूट गया सिग्नल, नहीं प्रभावित हुई कोई ट्रेन http://www.shauryatimes.com/news/24783 Fri, 28 Dec 2018 10:26:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24783  दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के झींझक स्टेशन के पास डाउन की मालगाड़ी के इंजन से चौथी बोगी का खुला गेट टकराने के कारण सिग्नल टूट गया। हालांकि इससे कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। सूचना पर पहुचे एस एनटी स्टाप ने टूटे सिग्नल को हटा नया सिग्नल लगाया।

कानपुर देहात के झींझक रेलवे स्टेशन के पास आपात स्थिति मे ट्रेनों को अप से डाउन और डाउन से अप लाइन मे ले जाने के लिए संट सिग्नल लगे हैं। शुक्रवार की सुबह दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही डाउन की केएन 23 मालगाड़ी जैसे ही झींझक स्टेशन के पास पहुंची तभी इंजन से चौथी बोगी के खुले गेट का दरवाजा झींझक स्टेशन के पास लगे संट सिग्नल संख्या 119 मे टकरा गया।

तेज आवाज होने के साथ सिग्नल टूट गया, हालांकि ट्रेन निकल गई। आवाज सुनकर वहां पहुंचे पोर्टर संजय शुक्ला ने सिग्नल टूटा देख स्टेशन मास्टर झींझक को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे एसएनटी स्टाप ने टूटे सिग्नल की मरम्मत का प्रयास किया परंतु मरम्मत नहीं हो सकी। बाद मे नया संट सिग्नल लगाया गया। सिग्नल निरीक्षक झींझक संदीप बोस ने बताया की मालगाड़ी का गेट टकराने के कारण सिग्नल टूट गया था, नया सिग्नल लगाया गया है। स्टेशन अधीक्षक झींझक वेद प्रकाश ने बताया कि सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर मालगाड़ी के बोगी के खुले गेट की टक्कर से संट सिग्नल टूट गया था। हालांकि इससे कोई ट्रेन प्रभावित नही हुई। 

]]>