सेंटा बन उर्वशी रौतेला ने मारी एंट्री तो सुरभि की बातों से भड़की दीपिका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 25 Dec 2018 08:12:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सेंटा बन उर्वशी रौतेला ने मारी एंट्री तो सुरभि की बातों से भड़की दीपिका http://www.shauryatimes.com/news/24288 Tue, 25 Dec 2018 08:12:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24288 टीवी शो बिग बॉस 12 अपने फिनाले वीक में एंट्री ले चुका है। इसके साथ जीत का खिताब हासिल करने के लिए घर में घमासान भी जारी है। शो का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है। अब घर के अंदर सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचे हैं। सुरभि राणा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा, श्रीसंत और दीपिका ठाकुर में से कोई एक घर का विनर बनने जा रहा है। लेकिन इन सभी को अभी कुछ दिन घर में बिताने है आखिरी के बचे ये दिन उस मुश्किल घड़ी जैसे होते है जो जल्द खत्म होने का नाम नहीं लेते। ऐसे में घर के अंदर सेंटा बनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंची।

बता दें कि उर्वशी रौतेला सेंटा बनकर सभी घरवालों को गिफ्ट दिया। गिफ्ट पाकर सभी घर वाले काफी खुश नजर आए। लेकिन खास गिफ्ट की वजह से घरवाले काफी इमोशनल भी हुए। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हो कि उर्वशी रौतेला कैसे घर वालों को सेंटा बनकर गिफ्ट दे रही हैं। इसके साथ ही उर्वशी घरवालों के साथ जमकर डांस भी करती है। उर्वशी रौतेला दीपिका को गिफ्ट में निकाह का दोपट्टा देती है। वो वहीँ सुरभि को गिफ्ट में ट्रॉफी मिलती है, जो उन्होंने बहुत पहले जीती थी

इसी बीच बिग बॉस सुरभि को दीपिका को रुलाने के लिए कहते हैं, जिस पर श्रीसंत को भी रिऐक्ट करना होगा। सुरभि टास्क को करते हुए श्रीसंत व दीपिका को भड़काने की कोशिश करती हैं। दीपिका खुद को शांत रखती हैं लेकिन श्रीसंत नाराज होते दिखते हैं। सुरभि कहती हैं कि दीपिका अच्छी इंसान हैं लेकिन वह श्रीसंत के गुस्से से डरती हैं। करणवीर इन सब बातों से गुस्सा होते हैं और सुरभि को चुप रहने के लिए कहते हैं।

टास्क में सुरभि श्रीसंत से रिऐक्शन पाने में कामयाब होती हैं लेकिन दीपिका को रुला नहीं पातीं।  सुरभि की बातों से नाराज दीपिका कैमरे के पास जाती हैं और बिग बॉस से कहती हैं कि वह सुरभि को थप्पड़ मारना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें फ्लॉप ऐक्ट्रेस कहा है। श्रीसंत उन्हें शांत कराने की कोशिश करते हैं
]]>