सोना-चांदी की वायदा कीमतों में भारी गिरावट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Nov 2019 07:28:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सोना-चांदी की वायदा कीमतों में भारी गिरावट, जानिए क्या चल रहे हैं भाव http://www.shauryatimes.com/news/66641 Tue, 26 Nov 2019 07:28:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66641 सोना और चांदी की वायदा कीमतों (Futures Price) में मंगलवार को भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को सुबह 11 बजे एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 0.22 फीसद या 83 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से पांच दिसंबर 2019 का सोने का वायदा भाव 37,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ था।

चांदी की वायदा कीमत में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच दिसंबर 2019 की चांदी की वायदा कीमत में मंगलवार सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर 0.50 फीसद या 223 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच दिसंबर 2019 का चांदी का वायदा भाव 44,014 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

उधर पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत में भी मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 11 बजकर 06 मिनट पर 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 0.19 फीसद या 72 रुपये की गिरावट के साथ 37,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

गौरतलब है कि सोमवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 166 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। इससे सोमवार को सोने का भाव 38,604 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर चांदी में सोमवार को 402 रुपये की भारी गिरावट देखी गई थी। इससे चांदी का भाव सोमवार को 45,178 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 0.05 फीसद की तेजी के साथ 1456.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर चांदी का हाजिर भाव 0.25 फीसद की तेजी के साथ 16.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

अब क्रूड ऑयल की वायदा कीमतों बात करें, तो मंगलवार को इसके वायदा भाव में बढ़त देखने को मिल रही है। MCX एक्सचेंज पर मंगलवार को 11 बजकर 52 मिनट पर 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.24 फीसद या 10 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस तेजी से 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 4154 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था।

]]>