सोमालिया में आईएस के आतंकवादी हवाई हमले – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 15 Apr 2019 08:54:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सोमालिया में आईएस के आतंकवादी हवाई हमले में आईएस के दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया http://www.shauryatimes.com/news/39721 Mon, 15 Apr 2019 08:54:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39721  सोमालिया में इस्लामिक स्टेट को निशाना बना कर किए गए हवाई हमले में उसका दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया. पुंटलैंड के सुरक्षा मंत्री ने रविवार को यह घोषणा की.

अब्दिसमेद मोहम्मद गालान ने कहा, ‘‘ हवाई हमला बाड़ी क्षेत्र के इस्कुशबन जिले के हिरिरिओ गांव के पास आज दोपहर किया गया, जब कमांडर अब्दीहाकिम धोकूब और उसका एक संदिग्ध साथी कार में जा रहे थे.’’ हवाई हमला किसने किया इसकी जानकारी गालान ने नहीं दी.

अमेरीका अल-शबाब पर कर रहा हवाई हमला
गौरतलब है कि सोमालिया में आईएस के आतंकवादी बड़ी संख्या में मौजूद हैं. वहीं इसके प्रतिद्वंद्वी गुट अल-शबाब के आतंकवादियों की संख्या कम है. यह संगठन अल-कायदा से संबद्ध है. अमेरिका ने बुधवार को कहा था कि उसने अल-शबाब पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और पहले भी वह दोनों समूहों को निशाना बना चुका है.

]]>