सौफ की चाय पीने से मिलते है कई हेल्थ लाभ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 10 Feb 2020 09:22:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सौफ की चाय पीने से मिलते है कई हेल्थ लाभ, मोटापे और स्ट्रेस कम करने में है कारगार http://www.shauryatimes.com/news/77602 Mon, 10 Feb 2020 09:22:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77602 खाना खाने के बाद सौफ खाना सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है लेकिन इसके अलावा भी हमारी दैनिक दिन चर्या में सौंफ खाने के कई स्वास्थय लाभ है जिन्हे हम अपने दैनिक जीवन में फिट रहने के लिए अपना सकते है , इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसके सेवन से होने वाले लाभों के बारे में  …

– सौंफ खाने से डाइजेशन बेहतर होता है यही कारण है की इससे खाने के बाद खाने में खाने की सलाह दी जाती है और इसका सेवन किया जाता है , ये शरीर में पाछाँ तंत्र के लिए आवश्यक अग्नि को बनाये रखती है जिससे पाचन से सम्बंधित समस्याए कम होती है।

– सौंफ की चाय बनाकर पीने से तनाव या स्ट्रेस को कम करने में भी मदद मिलती है , अत्यधिक तनाव से सिरदर्द और चक्कर आने जैसे भाव नज़र आने लगते है ऐसे में सौंफ वाली चाय बनाकर पीने से तुरंत आराम मिल सकता है।

-वेट लॉस के लिए जो लोग वेट लॉस के लिए ग्रीन टी पीते हैं। ऐसे में, ग्रीन टी में सौंफ के बीज मिलाकर पीएं। इससे, आपको दोहरा फायदा होता है। यह सौंफ की चाय ना केवल पेट की परेशानियों से राहत दिलाती है। बल्कि, यह पीरियड्स के दौरान होने वाली तकलीफों को भी कम करती है। इसी तरह यह पेट से जुड़ी परेशानियों जैसे एसिडिटी, इनडायजेशन और गैस जैसी परेशानियों को कम करती हैं।

]]>