स्किन रहेगी कोमल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 31 May 2019 11:51:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गर्मी में बाथिंग के लिए इस्तेमाल करें ये SHOWER GEL, स्किन रहेगी कोमल http://www.shauryatimes.com/news/43734 Fri, 31 May 2019 11:51:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43734 गर्मी में आप जितनी बार नहाते हैं उतना आपके लिए अच्छा होता है. ऐसे मौसम में गातार खुजली और पसीने की वजह से त्वचा को बहुत नुक़सान पहुंचता है. इसलिए आपको नहाते वक़्त अच्छे क्लेंज़र का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा पूरे दिन तरोताज़ा रहे. अगर आप भी आम साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कुछ ऐसे वाश के बारे में जो आपके लिए राहत भरे हो सकते हैं. 

द बॉडी शॉप कैक्टस ब्लॉसम शावर जेल
कैक्टस के फूल के एक्स्ट्रैक्ट से तैयार किया गया यह सोप-फ्री फ़ॉर्मूला त्वचा को सौम्यता से साफ़ करता है. इसकी फल व फूल की कॉम्बिनेशन वाली महक इसे और भी ख़ास बनाती है. 

यूव्ज़ रॉशर कॉन्सन्ट्रैटेड शावर जेल मैंगो कोरिएंडर
नहाने के लिए धनिए का इस्तेमाल? सुनकर हो सकता है अजीब लगे, लेकिन धनिए की ताज़गी आपकी त्वचा को सुकून देगी. आम और धनिए का यह कॉम्बिनेशन आपकी त्वचा को नई ऊर्जा से भर देगा.

ऑरिफ़्लेम लव नेचर एक्सफ़ॉलिएटिंग शावर जेल एनरजाइज़िंग मिंट ऐंड रस्बेरी
यह शावर जेल स्क्रब की तरह भी काम करता है. इसमें मौजूद मिंट फ़्लेवर त्वचा को ठंडक का एहसास देता है.

बाथ ऐंड बॉडी वर्क्स अरमोथैरेपी यूकेलिप्टस स्पियरमिंट बॉडी वॉश ऐंड फ़ोम बाथ
एसेंशियल ऑयल्स से तैयार किया गया यह शावर जेल आपकी त्वचा को ताज़गी से भरने के साथ-साथ कई और भी फ़ायदे पहुंचाता है. यह त्वचा के तनाव को कम करने में भी मदद करता है.

]]>