स्कूल में पुलिस फालोअर के बेटे को पीटा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 02 Dec 2019 11:50:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्कूल में पुलिस फालोअर के बेटे को पीटा, चार शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा http://www.shauryatimes.com/news/67619 Mon, 02 Dec 2019 11:50:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67619 खैराबाद इलाके में शिक्षक ने एक छात्र की स्कूल में पिटाई कर दी। छात्र हरगांव थाने में तैनात पुलिस फालोअर कामता प्रसाद का बेटा है। बेटे की शिकायत के बाद स्कूल के चार शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

हरगांव थाने में तैनात पुलिस फालोअर कामता प्रसाद का बेटा अमरदीप खैराबाद में स्थित आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। आरोप है कि 28 नवंबर को छात्र स्कूल गया था, जहां पर उसे शिक्षक ने बुलाया और किसी बात को लेकर डांट फटकार लगा दी। इसका विरोध करने पर शिक्षकों ने उसकी पिटाई कर दी थी। घटना को लेकर छात्र ने थाने पर तहरीर दी।

एसओ खैराबाद अजय यादव ने बताया कि, तहरीर के आधार पर कॉलेज के शिक्षक नेपाल सिंह, प्रदीप द्विवेदी, चंद्रकिशोर, जीतेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं। छात्र का मेडिकल कराया गया है। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

]]>