स्ट्रेस को दूर करने के साथ ही सेहतमंद बनता है बागवानी का काम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 12 Jan 2020 10:15:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्ट्रेस को दूर करने के साथ ही सेहतमंद बनता है बागवानी का काम , जाने लाभ http://www.shauryatimes.com/news/73724 Sun, 12 Jan 2020 10:15:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73724 अगर आप स्ट्रेस की समस्या परेशान है तो इसे निपटने के लिए सबसे अच्छा उपाय है बागवानी , जी हाँ , बागवानी में सुंदर फूलों और खूबसूरत पौधे लगाकर आप घर को ही खूबसूरत नहीं बनाते, बल्कि आप बागवानी करते हुए स्वयं भी खुशी महसूस करते हैं।

बागवानी करते हुए मिट्टी की गुड़ाई करना, घास साफ करना, जमीन में बीज डालना और पौधे लगाना सिर्फ काम भर नहीं है, इससे आपको भीतरी खुशी का अहसास होता है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि बागवानी करते हुए आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन फायदों के बारे में-

ज्यादातर देखा गया है की स्ट्रेस दूर करने के लिए पोस्टिव थिंकिंग होना जरुरी है आमतौर पर लोग बुराई ही देखते हैं तो गार्डनिंग करते हुए आपको नया नजरिया मिलता है। गार्डनिंग के दौरान जब आपके लगाए पौधे बड़े होते हैं, उनमें फूल आते हैं तो आपको सृजनकर्ता होने की अनुभूति होती है। आपको यह महसूस होता है कि आप एक पॉजिटिव काम कर रहे हैं और उसके सुखद परिणाम मिल रहे हैं

बागवानी करने से दिमाग रिलैक्स हो जाता है। फिजिकल एक्टिविटी से शरीर की सभी प्रक्रियाए सही तरीके से काम करती हैं। इसीलिए दिन में बागवानी करने से रात में अच्छी नींद आती है।

बागवानी करते हुए शरीर की एक्सरसाइज भी होती है और मेंटली भी अच्छा महसूस होता है। इससे दिल की सेहत बनी रहती है और हार्ट डिजीज और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का जोखिम कम हो जाता है।

]]>