स्मिथ को लेकर बोले कप्तान सरफराज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 12 Jun 2019 10:02:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्मिथ को लेकर बोले कप्तान सरफराज, पाक फैंस ऐसी हरकत नहीं करते http://www.shauryatimes.com/news/45140 Wed, 12 Jun 2019 10:02:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45140  क्रिकेट जेंटलमेन का खेल कहा जाता है। इसका बेहतरीन उदाहरण भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दिया। मैच के दौरान स्टीव स्मिथ को लेकर हूंटिग हो रही थी, तब कोहली ने आगे आ कर उसे बंद कराया। इस घटाना पर रिएक्शन देते हुए पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनके दर्शक ऐसी हरकत नहीं करते। बता दें कि बुधवार को टॉन्टन में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।

इंग्लैंड के पश्चिमी हिस्से पाकिस्तान के काफी समर्थक रहते हैं। ऐसे में भारी मात्रा में दर्शकों के आने की उम्मीद है। इस बीच इस बात का डर भी है कि कहीं पाकिस्तानी फैंस भी स्मिथ का मजाक न उड़ाएं। इस बात को लेकर पाक कप्तान का मानना है कि उनके फैंस ऐसा नहीं करेंगे। सरफराज ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा,’मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी लोग ऐसा करेंगे। पाकिस्तानी लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं, उन्हें समर्थन करना पसंद है। वे खिलाड़ियों से प्यार करते हैं।’

ICC World Cup 2019: बारिश से लगातार मैच हो रहे हैं रद, ICC ने बताया क्यों रिसर्व डे संभव नहीं

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान भारतीय दर्शक स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाने लगे। स्मिथ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त दर्शक ‘चीटर’ ‘चीटर’ का नारा लगा कर चिढ़ा रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने दर्शकों से ऐसा न करने की अपील की। बता दें कि बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। मैच के बाद कोहली ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर खेद भी जताया था। मैच के बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे उनके लिए बुरा लगा और मैंने उससे कहा, मैं दर्शकों की तरफ से खेद व्यक्त करता हूं, क्योंकि मैंने पिछले कुछ मैचों में भी ऐसा होते हुए देखा है। मेरे विचार में यह गलत है।’

]]>