स्वीडन में यमन शांति वार्ता में हिस्सा लेंगे गुतारेस: संयुक्त राष्ट्र – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 12 Dec 2018 08:08:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्वीडन में यमन शांति वार्ता में हिस्सा लेंगे गुतारेस: संयुक्त राष्ट्र http://www.shauryatimes.com/news/22510 Wed, 12 Dec 2018 08:08:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22510 संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस स्वीडन में होने वाली यमन शांति वार्ता के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को इसमें हिस्सा लेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी.

यमन सरकार और हुती विद्रोहियों के बीच स्टॉकहो के उत्तर में रिम्बो मगांव में संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाली वार्ता में गुतारेस भाग लेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा, ‘‘वह दो प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक करेंगे और इस दौर की वार्ता के अंतिम सत्र को संबोधित करेंगे.’’ 

गौरतलब है कि शांति वार्ता का मकसद यमन में ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों और राष्ट्रपति अबेद्राबू मंसूर हादी की सरकार के बीच संघर्ष को समाप्त कराना है. इससे पहले 5 दिसंबर को यमन सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल हुती विद्रोहियों के साथ शांति वार्ता के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद से स्वीडन गया था. बारह सदस्यीय इस दल की अगुवाई विदेश मंत्री खालिद अल यमनी कर रहे हैं.

2016 के बाद पहली शांति वार्ता
विश्लेषकों का मनना है कि यमन में लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण हैं. 2016 के बाद से यह पहली यमन शांति वार्ता है. यमन के राष्ट्रपति आबेद्राबू मंसूर हादी के कार्यालय के प्रमुख अब्दुल्ला अल अलीमी ने ट्वीट किया कि सऊदी समर्थित सरकार का प्रतिनिधिमंडल सतत शांति की यमन की जनता की उम्मीदों को ले कर आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह दल वार्ता के सफल रहने के लिए पूरे प्रयास करेगा जो ‘‘शांति लाने के लिए वास्तविक मौका है.’’

]]>