हथियार बरामद – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 29 Nov 2018 05:40:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, हथियार बरामद http://www.shauryatimes.com/news/20502 Thu, 29 Nov 2018 05:40:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20502  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने बुधवार (28 नवंबर) को देर रात अवंतीपुरा इलाके के शारशाली गांव में ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास गोला-बारूद भी बरामद किए हैं, हालांकि अबतक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है.

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना एक के बाद एक आतंकियों को ठिकाने लगाने में लगी हुई है. बुधवार (28 नवंबर) सुबह सेना ने लश्कर के कमांडर आतंकी नवीद जट समेत दो आतंकियों को ढेर किया था. इस ऑपरेशन के बाद सीआरपीएफ डीजी आर आर भटनागर ने कहा कि यह हमारी एक बड़ी कामयाबी है. 

वहीं, मंगलवार को भी घाटी के दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. कुलगाम के रेडवानी इलाके में आधी रात को शुरू हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी फंस गए थे. एक सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ यह साझा अभियान शुरू किया था. सोमवार देर रात करीब 2 बजे रेडवानी गांव के इस इलाके के एक मकान में छुपे आतंकियों ने तलाशी दल पर गोलियां चलाई थीं. सुरक्षाबलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की. देर रात शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार सुबह 9 बजे तक चली. 

आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी आई है. पिछले चार दिनों में दक्षिण कश्मीर में 16 आतंकवादी मारे गए हैं. 25 नवंबर को शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. इसी दिन त्राल में भी एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर किया गया था. इससे पहले 23 नवंबर को अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए थे. इस साल घाटी में 222 आतंकवादी मारे गए हैं.

]]>
एनआईए ने कांग्रेस विधायक के घर पर छापा मारा, हथियार बरामद http://www.shauryatimes.com/news/7318 Wed, 01 Aug 2018 05:28:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=7318 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर में कांग्रेस विधायक के घर पर छापेमारी की है. उनके घर से हथियार और गोलियां बरामद की गई है. इनमें पुलिस महानिदेशक के पूल से गायब हुई एक पिस्तौल भी शामिल है.एनआईए ने कांग्रेस विधायक के घर पर छापा मारा, हथियार बरामद

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखी में सैकुल से विधायक यमथोंग हाओकीप के यहां मंगलवार को छापा मारा. एजेंसी मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे (शस्त्रागार) से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन के गायब होने के आपराधिक मामले की जांच कर रही है.

यह हथियार सितंबर 2016 से 2017 के शुरूआती महीने के बीच गायब हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि विधायक के परिसर से 26.40 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये कीमत के सोने के गहनों के साथ (डीजीपी शास्त्रागार से गायब हुई) 9 एम एम की एक पिस्तौल, अमेरिका में बनी एक पिस्तौल और मैगजीन, अन्य गैरलाइसेंसी पिस्तौल, दो बंदूकें और 45 गोलियां बरामद हुई हैं.

उन्होंने कहा कि अबतक हथियार गायब होने के मामले में 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं तथा तीन 9 एमएम की पिस्तौलें मिल चुकी हैं. गौर हो कि कांग्रेस विधायक यमथोंग हाओकीप दो बार से पार्टी के विधायक हैं.

]]>