हम निर्डर होकर चुनाव लड़ेंगे : CM ममता बनर्जी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Mar 2021 09:05:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, हम निर्डर होकर चुनाव लड़ेंगे : CM ममता बनर्जी http://www.shauryatimes.com/news/105505 Sun, 14 Mar 2021 09:05:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105505 चोट के बाद ममता बनर्जी चुनावी युद्ध में फिर उतर चुकी हैं. ममता बनर्जी आज दक्षिणी कोलकाता में व्हीलचेयर से ही हुंकार भर रही हैं. वह व्हीलचेयर से रोड शो कर रही हैं. ममता बनर्जी का ये रोड शो 5 किलोमीटर लंबा होगा. जो उनके ही गढ़ पार्क स्ट्रीट से शुरू हुआ है.

ममता बनर्जी : हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, हम निर्डर होकर लड़ेंगे, अब भी मुझे काफी दर्द हो रहा है, लेकिन मैं लोगों का दर्द ज्यादा महसूस कर रही हूं.

हम अपनी जमीन की इस लड़ाई में बहुत नुकसान उठाया है और हम और अधिक पीड़ित होंगे, लेकिन हम फिर भी लड़ेंगे. हम डरपोक लोगों के सामने कभी नहीं झुकेंगे. कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास टीएमसी के नेता और समर्थक जुटने लगे हैं जहां से ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर रोड शो करने वाली हैं

]]>