हरियाणा के अंबाला में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 29 Dec 2018 06:55:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हरियाणा के अंबाला में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया http://www.shauryatimes.com/news/24889 Sat, 29 Dec 2018 06:55:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24889 हरियाणा के अंबाला में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सुबह चंड़ीगढ़ से वृंदावन जा रही एक यात्री गाड़ी अंबाला-झरमरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको पीजीआई रेफर किया है. 

कैसे हुआ हादसा

मिल रही जानकारी के मुताबिक, 2 टवेरा गाड़ी को ट्राले ने पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस ने कहा, ”चंडीगढ़ से आ रही दो कारों को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी. घने कोहरे और खराब दृश्यता के चलते हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक चंडीगढ़ के रहने वाले हैं.

झज्जर में भी हुआ था हादसा

इससे पहले सोमवार को भी हरियाणा के झज्जर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों के एक-दूसरे से टकराने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी.

]]>