हर धुरंधर के सामने है धाकड़ रिकॉर्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 06 Jul 2018 06:48:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत की मुट्ठी में सीरीज, हर धुरंधर के सामने है धाकड़ रिकॉर्ड http://www.shauryatimes.com/news/5211 Fri, 06 Jul 2018 06:48:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=5211 भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 10 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच जीतकर आज सीरीज अपनी मुट्ठी में करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस मैच में वापसी कर सीरीज बराबर करना चाहेगी. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद हैं. आइए डालते है आज बनने वाले कुछ रिकार्ड्स पर एक नजर..भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 10 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला मैच जीतकर आज सीरीज अपनी मुट्ठी में करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस मैच में वापसी कर सीरीज बराबर करना चाहेगी. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद हैं. आइए डालते है आज बनने वाले कुछ रिकार्ड्स पर एक नजर..  रैना के 300 छक्के...    रैना टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते है, और वे आज इसका नमूना एक बार फिर पेश करेंगे. उनके नाम अभी टी-20 में कुल 298 छक्के दर्ज है. वे आज दो छक्के लगाते ही 300 छक्के लगाने वाले रोहित के बाद दूसरे भारतीय बन जाएंगे.   धोनी जड़ेंगे छक्कों का अर्धशतक...    विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी आज अगर 3 छक्के लगाते है, तो वे टी-20 में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे. साथ ही 45 रन बनाते ही वे टी-20 में 1500 रन भी पूरे कर लेंगे. वहीं धोनी आज अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे.  विराट पड़ेंगे शहजाद पर भारी....    भारतीय कप्तान कोहली आज अगर 7 चौके और लगा देते है, तो वे टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. साथ ही वे यहां अफगानिस्तान के मोहम्मद  शहजाद को पीछे छोड़ देंगे.   हिटमैन आज बनेंगे 2 हजारी...    टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए अब तक केवल विराट कोहली ही 2000 रन बना सके हैं. वहीं इस सूची में आज दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा पहुंच सकते हैं. उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए केवल 19 रनों की जरूरत हैं.

रैना के 300 छक्के…

रैना टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते है, और वे आज इसका नमूना एक बार फिर पेश करेंगे. उनके नाम अभी टी-20 में कुल 298 छक्के दर्ज है. वे आज दो छक्के लगाते ही 300 छक्के लगाने वाले रोहित के बाद दूसरे भारतीय बन जाएंगे. 

धोनी जड़ेंगे छक्कों का अर्धशतक…

विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी आज अगर 3 छक्के लगाते है, तो वे टी-20 में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे. साथ ही 45 रन बनाते ही वे टी-20 में 1500 रन भी पूरे कर लेंगे. वहीं धोनी आज अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे.

विराट पड़ेंगे शहजाद पर भारी….

भारतीय कप्तान कोहली आज अगर 7 चौके और लगा देते है, तो वे टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. साथ ही वे यहां अफगानिस्तान के मोहम्मद  शहजाद को पीछे छोड़ देंगे. 

हिटमैन आज बनेंगे 2 हजारी…

टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए अब तक केवल विराट कोहली ही 2000 रन बना सके हैं. वहीं इस सूची में आज दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा पहुंच सकते हैं. उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए केवल 19 रनों की जरूरत हैं.

]]>