हाथ-पैर व गले में बंधी मिली रस्सी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 12 Sep 2020 08:54:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव, हाथ-पैर व गले में बंधी मिली रस्सी, हत्या की आशंका http://www.shauryatimes.com/news/83675 Sat, 12 Sep 2020 08:54:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83675 उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के बेटे ने बताया कि पिता के पैर, गले व हाथ में नेवाड़( रस्सी) बंधी थी। मौके पर पहुंची पुलिस के आत्महत्या बताने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

ये है पूरा मामला 

मामला सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे बैसन मजरे गेंगासो गांव का है। यहां के निवासी बचान पुत्र महेश पासवान खेत की रखवाली के लिए रात में खेतों में स्थित छप्पर के नीचे रुका था। सुबह उसका शव जमीन पर नग्न अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के पुत्र रोहित ने बताया कि उसके पिता के पैर, गले व हाथ में नेवाड़( रस्सी) बंधी थी। मौके पर पहुंची गेंगासो पुलिस ने जैसे ही बचान द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद कही, ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो उठे। उनका कहना था कि बचान की हत्या की गई है। मौके पर लालगंज पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह पहुंचे हैं।

क्या कहती है पुलिस ?

क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

]]>