हिंदुस्तान ने दिया ‘दो टूक’ जबाब – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 04 Sep 2019 08:41:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान दौरे से सीधा भारत आना चाहते थे चीनी विदेश मंत्री, हिंदुस्तान ने दिया ‘दो टूक’ जबाब http://www.shauryatimes.com/news/54727 Wed, 04 Sep 2019 08:41:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54727 इस सप्ताह के अंत में भारत दौरे पर आने की इच्छा रखने वाले चीनी विदेश मंत्री वांग यी को भारत सरकार ने मना कर दिया है। भारत ने चीन के विदेश मंत्री से अपनी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने को कहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। बता दें, चीन के विदेश मंत्री वांग यी 9 सितंबर को भारत आने वाले थे।

दरअसल, चीनी विदेश मंत्री वांग यी इस सप्ताह के अंत में अपनी पाकिस्तान यात्रा के साथ भारत का दौरा करना चाहते थे, लेकिन भारत ने विनम्रता से चीन से अपना कार्यक्रम बदलने को कहा है। 5 अगस्त को जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद-370 (Article 370) को समाप्त करने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान के विरोध और प्रदर्शन के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी 7 सितंबर को इस्लामाबाद का दौरा करने वाले हैं।

सूत्रों ने आइएएनएस को बताया कि इस्लामाबाद की अपनी यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्री नई दिल्ली की यात्रा करना चाहते थे लेकिन भारत ने इसे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को बेहतर बनाने के प्रयास के रूप में देखा। हालांकि सूत्रों ने कहा कि इस साल के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा पर इसका कोई असर नहीं होगा।

हालांकि सूत्रों ने कहा कि इस साल के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा का कोई असर नहीं होगा। भारत इस बात पर अडिग है कि वह पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को लेकर अडिग है और वह इसमें कोई दखल नहीं चाहता है। भारत यह दावा करता है कि कोई भी विदेशी नेता भारत-पाकिस्तान संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश किए बिना, एक स्टैंडअलोन यात्रा पर भारत की यात्रा कर सकता है।

]]>