होली खेलने के पहले अपने बालों को इस तरह कर लें रेडी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 19 Mar 2019 09:52:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 होली खेलने के पहले अपने बालों को इस तरह कर लें रेडी http://www.shauryatimes.com/news/36413 Tue, 19 Mar 2019 09:52:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36413 होली आने में बाद एक ही दिन शेष बचा है, इसलिए अपनी पूरी तयारी कर लें ताकि आपको रंगों से कोई परेशानी ना हो. ये त्यौहार होता तो बहुत अच्छा है लेकिन इसके रंग परेशान कर सकते हैं. होली खेलने के दौरान आपके बालों और त्वचा को नुक़सान न पहुंचाने पाए. लेकिन बालों का ध्यान पहले रखें और किस तरह रखना है आइये हम आपको बता देते हैं. 

डीप-कंडिशनिंग ट्रीटमेंट लें
होली से एक दिन पहले अपने बालों पर जड़ों को मज़बूत करने वाला यानी रूट स्ट्रेन्थनिंग मास्क लगाकर बालों को कंडिशन करें.  कृत्रिम, केमिकल वाले रंग आपके बालों को बहुत नुक़सान पहुंचा सकते हैं. यही वजह है कि आपको अपने बालों को जड़ों से मज़बूत बनाने वाले मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.

कोकोनट ऑइल हेयर मिस्ट
बालों को स्वस्थ टखने के लिए आप नारियल के तेल का मिस्ट यानी कोकोनट ऑइल हेयर मिस्ट तैयार करें और उसे पूरे बालों पर छिड़कें. इस स्प्रे में कंडिशनिंग करने वाले इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बालों पर, बालों को नुक़सान पहुंचाने वाले बाहरी  प्रदूषण, गर्मी, धुआं और केमिकल से बचता है.

]]>