000 टन प्याज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 02 Dec 2019 07:37:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्‍याज की कीमत कम करने के लिए सरकार उठा रही है कदम, तुर्की से मंगाएगी 11,000 टन प्याज http://www.shauryatimes.com/news/67554 Mon, 02 Dec 2019 07:37:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67554 सरकारी ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी अब तुर्की से प्याज आयात करने की तैयारी में है। इस आयात सौदे के तहत 11 हजार टन प्याज आयात किया जाना है। कंपनी पहले ही मिस्र से करीब छह हजार टन प्याज आयात कर रही है। घरेलू बाजार में प्याज की बेलगाम कीमत को नियंत्रित करने की योजना के तहत सरकार प्याज आयात कर रही है। पिछले महीने 1.2 लाख टन प्याज आयात के फैसले को कैबिनेट से मंजूरी दी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक एमएमटीसी ने तुर्की के साथ 11 हजार टन प्याज आयात करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह खेप जनवरी तक भारत पहुंच जाने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने मिस्र से 6,090 टन प्याज आयात का समझौता किया था। यह खेप अगले सप्ताह तक पहुंच जाएगी। केंद्र सरकार आयातित प्याज को 52-55 रुपये प्रति किलो की कीमत पर राज्य सरकारों को उपलब्ध करवा रही है।

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने पिछले महीने बताया था कि चालू खरीफ सीजन में प्याज के उत्पादन में करीब 26 परसेंट की गिरावट की आशंका है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्याज की कीमत पर नियंत्रण के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

]]>