1 killed in chiled controvarcy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 30 Oct 2018 09:41:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बच्चों को ले जाने के विवाद में मारपीट, एक की मौत 3 घायल http://www.shauryatimes.com/news/16590 Tue, 30 Oct 2018 09:41:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16590 एटा : जिले के निधौलीकलां थानाक्षेत्र के गांव मुहब्बतपुर में सोमवार की रात पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ रह रही एक महिला द्वारा अपने बच्चों को ले जाने के प्रयास में हुई मारपीट व फायरिंग में महिला के पति के मामा की मौत हुई है। जबकि महिला, उसका प्रेमी व पति घायल हुए हैं। निधौलीकलां क्षेत्र के गांव मुहब्बतपुर में अपने मामा राजेश पुत्र शैतानसिंह के पास रह रहे युवक संजय उर्फ संजू की पत्नी गिरजा देवी करीब 4 वर्ष से अपने पति को छोड़ पिलुआ क्षेत्र के नगला बूला निवासी धर्मवीर के साथ रह रही है। जबकि महिला के 3 बच्चे अपने पिता के साथ रहते हैं।

आरोप है कि सोमवार की रात करीब 8 बजे गिरजादेवी व धर्मवीर अपने साथियों के साथ बुलैरो में सवार होकर आये तथा गिरजादेवी के तीनों बच्चों को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान हुई मारपीट में जहां गिरजादेवी, धर्मवीर व गिरजा का पति संजू घायल हुए वहीं गिरजा पक्ष से चलाई गयी गोली से संजू का मामा राजेश बुरी तरह घायल हो गया। घायल राजेश को परिजन उपचार के लिए आगरा ले जा रहे थे किन्तु उसकी आगरा पहुंचने से पूर्व मार्ग में ही करीब 11 बजे मौत हो गयी। निधौलीकला थाना प्रभारी के अनुसार मामले में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मामले में आवश्यक जांच व विधिक कार्यवाही की जा रही है।

]]>