10 लाख लोगों से जुड़ सकेंगे CM नितीश – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 03 Sep 2020 05:06:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिहार चुनाव: जेडीयू ने शुरू किया खुद का डिजिटल प्लेटफार्म, 10 लाख लोगों से जुड़ सकेंगे CM नितीश http://www.shauryatimes.com/news/82760 Thu, 03 Sep 2020 05:06:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82760 बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल लगातार अपनी तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं. वहीं अब चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने डेडिकेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरु किया है. पटना के पार्टी कार्यालय के नए कर्पूरी सभागार में इसकी शुरुआत की गई है.

इस दौरान JDU के सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी भी उपस्थित थे. जेडीयू के डिजिटल प्लेटफॉर्म Jdulive.com पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार 7 सितंबर को एक वर्चुअल रैली कर रहे हैं. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नीतीश कुमार अधिकतम 10 लाख लोगों से जुड़ सकते हैं. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के अनुसार, जेडीयू देश की ऐसी पहली पार्टी बन गई है, जिसका खुद का डिजिटल प्लेटफॉर्म है. उसे जूम या गूगल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए JDU की तैयारियां चरम पर हैं.

वहीं पार्टी कार्यालय में अत्याधुनिक कर्पूरी सभागार बनाया गया है, जहां के मंच से सीएम नीतीश वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना के इस काल ने पार्टी को नए रंग में रंगने पर विवश किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश को टक्कर देने वाला फिलहाल बिहार में कोई नहीं है.

]]>