10 वीं और 11 वीं कक्षा के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Feb 2021 07:50:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना संकट : तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला राज्‍य में 9वीं, 10 वीं और 11 वीं कक्षा के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास http://www.shauryatimes.com/news/103655 Thu, 25 Feb 2021 07:50:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=103655 कोरोना संक्रमण के बीच पढ़ाई और परीक्षाओं की खबरों के बीच अब तमिलनाडु सरकार ने फैसला लिया है कि राज्‍य में 9वीं, 10 वीं और 11 वीं कक्षा के छात्र बिना परीक्षा के पास होंगे. मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी ने नियम 110 के तहत विधानसभा में घोषणा की कि 2020-21 के शैक्षणिक वर्ष में इस कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित नहीं होगी और छात्र सीधे पास कर दिए जाएंगे.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महामारी के कारण आई असामान्य स्थिति के चलते शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के अनुरोध पर यह फैसला लिया जा रहा है. कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान छात्रों को केवल ऑनलाइन क्‍लासेज पढ़ने का मौका मिला है. सरकार ने फिल्म परियोजनाओं की संख्या में भी कमी की है.

इससे पहले, राज्‍य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्‍कूल खोलने के लिए राज्‍य शिक्षामंत्री ने इनकार कर दिया था. 12 फरवरी को के. ऐ. सेनगोट्टियन ने कहा था कि अभी स्‍कूल दोबारा खोलने पर फैसला नहीं लिया गया है. अधिकांश राज्‍यों में स्‍कूल कोरोना नियमों के साथ खोल दिए गए हैं जबकि बिहार राज्‍य में बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं.

]]>