10 bronz to up in national wushu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Oct 2018 14:35:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नेशनल वूशु में उत्तर प्रदेश को मिला 10 कांस्य पदक http://www.shauryatimes.com/news/14300 Sun, 14 Oct 2018 14:35:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=14300 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने मेघालय स्थित आसाम राइफल में आयोजित पांच दिवसीय 27वीं सीनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में पांचवें और अंतिम दिन शानशु मे सात कांस्य पदक और तावलु में एक कांस्य पदक जीता। यूपी की टीम कुल 10 पदको के साथ आठवें स्थान पर रही। शानशु में यूपी के लिए सुनील ने 48 किग्रा, पुनीत सैनी ने 56 किग्रा, हुमा खान ने 45 किग्रा, मनीषा भाटी ने 48 किग्रा, निशा गौतम ने 56 किग्रा, गुमा कुमारी थापा ने 60 किग्रा व बिंदु सारकी ने 65 किग्रा ने कांस्य पदक जीते। वहीं ताऊलु के ननक्वान इवेंट में रवि सूर्यवंशी ने कांस्य पदक जीता। इससे पूर्व मोहित थापा व साक्षी जौहरी ने उत्तर प्रदेश को दो कांस्य पदक दिलाये। इस टीम के कोच गोपाल जी सेठ व राम दास रावत रहे। टीम मैनेजर आनंद भाटी व सुनील प्रजापति रहे। उत्तर प्रदेश के सचिव मनीष कक्कड़ ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

]]>