10 lack found in vehicle cheking – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 17 Nov 2018 09:11:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चेकिंग के दौरान वाहन से 10 लाख रुपये बरामद http://www.shauryatimes.com/news/18650 Sat, 17 Nov 2018 09:11:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18650 देवास (म.प्र.) : विधानसभा निर्वाचन-2018 के मद्देनजर एसएसटी-एफएसटी दलों द्वारा लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी निगरानी की जा रही है। बीती रात चेकिंग के दौरान हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के बरोठा थाना क्षेत्र में एक वाहन से निगरानी दल ने 10 लाख से अधिक की राशि बरामद की है। पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी दल द्वारा बीती देर रात बरोठा सेक्टर में वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं एसआई राजेश सिंह जाधव एवं एसएसटी दल के लीलाधर भदोरिया द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 09 सीके 1188 से 10 लाख 10 हजार 660 रुपये की राशि बरामद की। इस संबंध में वाहन चालक नितिन रघुवंशी पिता प्रहलाद सिंह नागदा जंक्शन को गिरफ्तार कर नगद राशि जब्त कर ली गई। उक्त राशि थाना सिविल लाइन अंतर्गत चेक पोस्ट बांगर पर जप्त की गई।

]]>