10th shivani sunday open chess – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 15 Oct 2018 05:26:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मयंक पाण्डेय टाईब्रेक स्कोर में श्रेष्ठता के आधार पर ओपन वर्ग के चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/14303 Sun, 14 Oct 2018 18:01:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=14303 दसवीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट

लखनऊ। मयंक पाण्डेय ने कांटे की टक्कर में टाईब्रेक स्कोर के सहारे तनिष्क गुप्ता को पछाड़ते हुए दसवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला स्पेशल टूर्नामेंट में ऋषिका भट्टाचार्य सर्वाधिक साढ़े चार अंक जुटाकर चैंपियन बनीं। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के छठे व अंतिम दौर के बाद मयंक पाण्डेय व तनिष्क गुप्ता के समान साढे़ पांच-साढ़े पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के चलते मयंक पाण्डेय को पहला स्थान मिला जबकि तनिष्क गुप्ता को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मानव भट्टाचारर्जी, अनुज यादव व फार्रूख इमामुद्दीन के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मानव को तीसरा, अनुज यादव को चौथा व फार्रूख इमामुद्दीन को पांचवां स्थान मिला।

महिला वर्ग में ऋषिका भट्टाचार्य सर्वाधिक साढ़े चार अंक के साथ विजेता

महिला वर्ग में ऋषिका भट्टाचाय सर्वाधिक साढ़े चार अंक के साथ चैंपियन बनीं। रिधिमा निगम व पूर्णिमा सक्सेना के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रिधिमा को दूसरा व पूर्णिमा को तीसरा स्थान मिला। राजनंदिनी साढ़े तीन अंक के साथ चौथे व लक्ष्मी सिंह तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही। अंडर-10 आयु वर्ग में रिधम निगम चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। विभोर सिंगला साढ़े तीन अंक के साथ दूसरे व कार्तिकेय पाण्डेय तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 आयु वर्ग में मेधांश सक्सेना सर्वाधिक साढ़े चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। अक्षत भटनागर व अमन विश्वकर्मा के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अक्षत दूसरे व अमन तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में टी.कृष्णा तेजस व अनंत कुमार के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते टी.कृष्णा तेजस को पहला व अनंत कुमार को दूसरा स्थान मिला। एडीएसवी प्रसाद साढ़े तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

]]>