11 people knocked on high court to contest elections against Kejriwal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 27 Jan 2020 09:41:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने को 11 लोगों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा http://www.shauryatimes.com/news/75930 Mon, 27 Jan 2020 09:41:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75930 नई दिल्ली :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा सीट नई दिल्ली से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले 11 लोगों ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं दी गई। हाईकोर्ट उनकी याचिका पर कल यानि 28 जनवरी को सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि रिटर्निंग अफसर ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया। हाईकोर्ट में दाखिल संयुक्त याचिका में कहा गया है कि उनका नामांकन दाखिल करने दिया जाए और जब तक उनका नामांकन दाखिल नहीं हो जाए तब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की जाए। दिल्ली में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी।

याचिका में कहा गया है कि ये सभी लोग 20 जनवरी को नामांकन दाखिल करने गए थे। उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए टोकन भी दिया गया था लेकिन 20 जनवरी को उनका नामांकन दाखिल नहीं हो सका। उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए 21 जनवरी को बुलाया गया, लेकिन जब वे 21 जनवरी को रिटर्निंग अफसर के पास गए तो उनका टोकन स्वीकार नहीं किया गया। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब 21 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे तो उनका नामांकन पत्र प्राथमिकता के आधार पर दाखिल कराया गया जबकि याचिकाकर्ताओं को बाहर निकाल दिया गया। यह सब अरविंद केजरीवाल को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। याचिका दाखिल करने वालों में किरन पाल सिंह त्यागी, पंकज कुमार, गोपाल प्रसाद, रविंदर कुमार, अवधेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सक्सेना, आशा शुक्ला, पंकज, जितेंद्र श्रीवास्तव, नीरज और महात्मा महतो हैं।

]]>