12 अन्य घायल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Apr 2019 07:00:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चीन के शांदोंग प्रांत में एक दवा कारखाने में आग से 10 की मौत, 12 अन्य घायल http://www.shauryatimes.com/news/39834 Tue, 16 Apr 2019 07:00:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39834 चीन के शांदोंग प्रांत में एक दवा कंपनी के कारखाने में लगी आग में 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए. पिछले एक माह में यह देश में चौथी बड़ी औद्योगिक दुर्घटना है. चाइना डेली की खबर के अनुसार दवा कंपनी में आग की घटना जियान शहर में हुई. रपट के अनुसार इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए. इससे पहले 31 मार्च को भी चीन के जियांगसु प्रांत में कबाड़ की धातु को ढालने के संयंत्र में विस्फोट से सात लोगों की मौत हो गयी थी जबकि पांच लोग घायल हुए थे.

इसके अलावा 30 मार्च को शांदोंग में हुई घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी और 22 मार्च को हुई घटना में 78 लोगों की मौत हुई और 600 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद चीन की सरकार ने देशभर में रसायन उद्योग के कारखानों के निरीक्षण के आदेश दे दिए हैं ताकि वहां बड़े स्तर के विस्फोट को रोका जा सके.

]]>