122 Chinese citizens detained in Nepal for cybercrime – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 25 Dec 2019 09:24:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 साइबर अपराध : नेपाल में 122 चीनी नागरिकों को लिया गया हिरासत में http://www.shauryatimes.com/news/71077 Wed, 25 Dec 2019 09:24:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71077 काठमांडू : नेपाल में पर्यटक वीजा पर आकर अपराध में संलिप्त होने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान के तहत 122 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी। समाचार पत्र हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, राजधानी के पुलिस प्रमुख उत्तम सुबेदी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 122 चीनी महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों के बारे सूचना मिली थी कि ये लोग संदेहास्पद गतिविधियों में संलिप्त हैं। सुबेदी ने आगे कहा कि ये चीनी नागरिक साइबर अपराध और बैंक की नकदी मशीनों को हैक करने के संदिग्ध हैं। इन्हें काठमांडू के अलग-अलग पुलिस थानों में रखा गया है। साथ ही इनके पासपोर्ट और लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं।

हालांकि इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए चीनी दूतावास के अधिकारी तुरंत नहीं उपलब्ध हुए, लेकिन एक अन्य पुलिस अधिकारी होबिन्द्र बोगाती ने कहा कि छापेमारी के बारे में चीनी दूतावास को पता है और उन्होंने संदिग्धों को हिरासत में लेने का समर्थन किया है। विदित हो कि एशियाई देशों में गैर कानूनी काम करने के लिए चीनी नागरिक अक्सर हिरासत में लिए जाते हैं। पिछले सप्ताह फिलीपींस में अवैध रूप से जुआ का अड्‌डा चलाने के लिए 342 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था।

]]>