13 दिसंबर के बाद सर्वाधिक केस – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Mar 2021 07:42:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश एक दिन में नये केसों का आंकड़ा 29 हजार के करीब पंहुचा, 13 दिसंबर के बाद सर्वाधिक केस http://www.shauryatimes.com/news/105881 Wed, 17 Mar 2021 07:42:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105881  भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 28,903 नए मामले सामने आए और 188 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटों में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 17,741 है। इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या  1,14,38,734 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,59,044 पर पहुंच गया।  यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी किया है। इसके अनुसार देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,34,406 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,45,284 है। मंत्रालय के अनुसार, 16 जनवरी से देश में शुरू हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत अब तक  कुल 3,50,64,536 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,92,49,784 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,69,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए।  मिज़ोरम सरकार की सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,442 है जिसमें 15 सक्रिय मामले, 4,417 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दुनिया भर  में कोरोना वायरस के प्रकोप का आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार आज सुबह तक दुनिया में संक्रमण का आंकड़ा 120,648,897 हो गया और अब तक 2,669,791 लोगों की मौत हो गई। दुनिया के देशों में सबसे अधिक संक्रमितों का आंकड़ा अमेरिका में है। यहां अब तक संक्रमण का कुल आंकड़ा 29,492,616 और अब तक कुल 535,596 लोगों की मौत हो चुकी है। दसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अब तक घातक वायरस ने कुल  11,603,535 लोगों को संक्रमित कर दिया और 282,127 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

]]>