13 police officers transferred from Inspector to Deputy SP – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jul 2020 16:33:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 UP : इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 13 पुलिस अफसरों के तबादले http://www.shauryatimes.com/news/80410 Tue, 07 Jul 2020 16:29:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=80410 लखनऊ : प्रदेश सरकार ने इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बनाये गए 13 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। इस बाबत मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पी.सी.मीना की ओर से आदेश जारी किये गये। दिनेश कुमार दुबे डिप्टी एसपी कायमगंज से डिप्टी एसपी बाराबंकी, धनंजय मिश्र डिप्टी एसपी गाजीपुर से डिप्टी एसपी मऊ, कमरूल हसन डिप्टीएसपी ईओडब्लू मुख्यालय से डिप्टी एसपी रेलवे कानपुर, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव डिप्टी एसपी अभिसूचना मुख्यालय से डिप्टी एसपी एलआईयू गाजियाबाद, सैय्यद सिराज हुसैन डिप्टी एसपी डीजीपी मुख्यालय से डिप्टी एसपी लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय, अजय कुमार अग्रवाल असिस्टेंट कमिश्नर गौतमबुद्धनगर से डिप्टी एसपी बिजनौर, प्रवीन दुबे डिप्टी एसपी प्रतापगढ़ से डिप्टी एसपी प्रतापगढ़ बनाये गये हैं।

डिप्टी एसपी बस्ती संजयनाथ तिवारी का लखीमपुर खीरी तबादला

अम्बिका प्रसाद भारद्वाज डिप्टी एसपी गोरखपुर से डिप्टी एसपी बदायूं, सुधीर कुमार बालियान डिप्टी एसपी विजलेंस लखनऊ से डिप्टी एसपी विजिलेंस लखनऊ, शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी डिप्टी एसपी एटीएस लखनऊ से डिप्टी एसपी एटीएस लखनऊ, संजय नाथ तिवारी डिप्टी एसपी बस्ती से डिप्टी एसपी खीरी, श्रवन कुमार राना डिप्टी एसपी मैनपुरी से डिप्टी एसपी एलआईयू आगरा, अरूण कुमार सिंह डिप्टी एसपी जौनपुर से डिप्टी एसपी एलाआईयू गोरखपुर बनाये गये हैं।

]]>