14 killed – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 25 Jan 2020 06:40:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तुर्की में भूकंप से दहशत, 14 की मौत, 300 घायल http://www.shauryatimes.com/news/75717 Sat, 25 Jan 2020 06:40:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75717 अंकारा : पूर्वी तुर्की में शुक्रवार देरशाम आए भूकंप में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई। भूकंप से अनेक भवन गिर गए हैं। इनमें लोगों के दबे होने की आशंका है। कुछ-कुछ देरी के अंतराल में यहां 5.1 से 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। टर्की के पूर्व में एलजिज प्रांत के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार भूकंप का केंद्र एलजिज से 465 मील दूर है। एलिजिज के गवर्नर केटिं ओकटाय ने मीडिया को जानकारी दी है कि इस प्रांत में तीन लोग मरे हैं। मालत्या प्रांत में पांच लोगों की मौत की सूचना है। एलजिज में 255 और मालत्या में 90 लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

इससे पहले आंतरिक मंत्री सलेमान ने स्थानीय टीवी चैनल से कहा कि एलिजिज के मदन कस्बे में चार-पांच भवन गिर गए। मलबे में दबे कुछ लोगों को बचा लिया गया है। रक्षामंत्री हलूसी आकर ने कहा है कि सुरक्षा बलों को तैयार रहने को कहा गया है। कांडली भू-विज्ञान सेंटर ने इस्तंबुल में मीडिया से कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.7 आंकी गई। बाद में यह 6.5 दर्ज की गई। इससे पहले टर्की में 1999 में आए भूकंप में 18,000 लोग मारे गाए थे।

]]>
कजाकिस्तान में बड़ा हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान, 14 लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/71328 Fri, 27 Dec 2019 07:06:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71328 नूर सुलतान (कजाकिस्तान) : कजाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल बताए गए हैं। बेक एयर की उड़ान जेड-92100 अल्माटी एयरपोर्ट से नूर-सुल्तान (जिसे पहले अस्ताना कहा जाता था) के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान पास में ही दो मंजिला एक इमारत से टकरा गया। इस विमान में क्रू मेंबर सहित 100 लोग सवार थे। प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस दुर्घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इनकी संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। हवाईअड्डे पर 95 यात्रियों और पांच चालक दल समेत कुल 100 लोग इसमें सवार हुए थे। इस विमान की आमतौर पर लगभग 110 यात्रियों की अधिकतम क्षमता होती है। उड़ान भरने के बाद रडार से विमान का सम्पर्क स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.21 बजे टूट गया। बेक एयर एक कज़ाख क्षेत्रीय एयरलाइन है, जिसकी स्थापना 2011 में की गई थी।

सरकार और अल्माटी हवाई अड्डे के सूत्रों का कहना है कि आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण दृश्यता कम थी। हालांकि दुर्घटना के कारणों के बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गए हैं। विमानन समिति का कहना है कि जांच लम्बित रहने तक इस तरह की सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कैसीम-जोमार्ट टोकायेव ने ट्वीट करते हुए कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

]]>