15 की मौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 04 Nov 2018 06:53:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चीन में भीषण सड़क गुर्घटना, 31 वाहनों में टक्कर, 15 की मौत http://www.shauryatimes.com/news/17183 Sun, 04 Nov 2018 06:53:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17183 देश और दुनियाँ में पिछले कुछ सालों से सड़क दुर्घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. इन दुर्घटनाएं की वजह से हर साल दुनियाभर में हजारों लोग मौत के मुँह में समा जाते है. ऐसा ही एक भी भीषण सड़क हादसा हाल ही में भारत के पड़ोसी देश चीन में घटित हुआ है जहाँ पर  31 वाहनों में टक्कर होने से 15 लोगों की मौत हो गई है. 

यह भीषण सड़क दुर्घटना कल (शनिवार) रात में चीन के उत्तर पश्चिम हिस्से में मौजूद गानसू प्रांत के एक राजमार्ग पर घटित हुई है. दरअसल इस राजमार्ग पर आमतौर पर सभी वाहन तेज रफ़्तार में ही चलते है लेकिन कल रात यहाँ पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया था और रोड के बीच के डिवाइडर को पार कर के दूसरी लेन में आ गया. इस ट्रक के अचानक से सामने आ जाने से यहाँ पर 31 कारें और अन्य वाहन एक दूसरे से टकरा गए.

इतने सारे वाहनों की तेज रफ्तार में टक्कर होने की वजह से इस हादसे में पंद्रह लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 44 अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थी और उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था. 

]]>
मैक्सिको के मॉन्टेरी में छह जगह हमले, 15 की मौत http://www.shauryatimes.com/news/5433 Mon, 09 Jul 2018 06:35:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=5433 उत्तरी मैक्सिको सिटी के मॉन्टेरी में शनिवार रात छह स्थानों पर हुए हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों में नौ लोग घायल भी हुए हैं।मैक्सिको के मॉन्टेरी में छह जगह हमले, 15 की मौत

ज्यादातर लोगों की मौत बार शूटिंग में हुई है। न्यूवो लियोन सरकारी अभियोजन कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि शनिवार रात और रविवार तड़के हुए ये हमले मॉन्टेरी, गुआडालूप और जुआरेज म्यूनिसिपालिटी में हुए।

अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस बात का पता नहीं चल सका कि ये घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। इससे पहले 2011 में मॉन्टेरी में इसी तरह की घटना हुई थी। उस वक्त एक बार में हुई फायरिंग में 20 लोग मारे गए थे।

]]>