15th shivani sunday cup open – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 25 Nov 2018 15:11:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मानब रोमांचक टक्कर के बाद टाईब्रेक स्कोर के चलते बने चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/20004 Sun, 25 Nov 2018 15:11:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=20004 15वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट

लखनऊ। अंतिम बाजी ड्रा खेलने के साथ टाईब्रेेक स्कोर में अव्वल रहते हुए मानब भट्टाचारजी ने 15वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट में रोमांचक अंदाज में ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित 30,200 रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड में मानब ने पवन बाथम से कड़ी टक्कर के बाद मुकाबला ड्रा कराते हुए आधे-आधे अंक बांटे। पांचवे व अंतिम राउंड के बाद मानब भट्टाचारजी व पवन बाथम के समान साढ़े चार-साढ़े चार अंक रहे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते मानव शीर्ष पर रहे जबकि पवन बाथम को दूसरा स्थान मिला। मयंक पाण्डेय, पृथ्वी सिंह के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मयंक को तीसरा व पृथ्वी सिंह को चौथा स्थान मिला। आदित्य पंत टाईब्रेक स्कोर में श्रेष्ठता के चलते साढ़े तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वेटरन श्रेणी में करूणेश कुमार श्रीवास्तव सर्वाधिक तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। कमलेश कुमार केसरवानी व अम्बुज अग्रवाल के समान दो-दो अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते कमलेश दूसरे व अम्बुज तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-10 आयु वर्ग में लामार्टिनियर कॉलेज के अथर्व रस्तोगी ढाई अंक के साथ शीर्ष पर रहे। सेंट जॉन बास्को के मीतांश दीक्षित, सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव, डीपीएस एल्डिको के कार्तिय मिश्रा व अक्षिन श्रीवास्तव के समान दो-दो अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मीतांश दूसरे, संयम तीसरे, कार्तिय चौथे व अक्षिन पांचवें स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के आर्यन सिंह तीन अंक के साथ दूसरे, सीएमएस कानपुर रोड के सार्थक पाण्डेय ढाई अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। शिवानी पब्लिक स्कूल के आकाश त्रिपाठी व अक्षत भटनागर के समान दो-दो अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते आकाश चौथे व अक्षत पांचवें स्थान पर रहे।

अंडर-16 आयु वर्ग में एपीएस एसपी मार्ग के प्रियांशु सिंह सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। सीएमएस के अनुभव सिंह, द मिलेनियम स्कूल के तेजस्व सिंह, सेंट फ्रांसिस स्कूल के टी.कृष्णा तेजस के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अनुभव दूसरे, तेजस्व तीसरे व टी.कृष्णा तेजस चौथे स्थान पर रहे। डीपीएस एल्डिको के तुषार रंगलानी दो अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहे। महिला श्रेणी में सीएमएस अलीगंज की रिधिमा निगम तीन अंक के साथ पहले व शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी सिंह एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। दिव्यांग श्रेणी में यूंग डेविड चार अंक के साथ पहले व शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल श्रीवास्तव दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

]]>