199 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Dec 2020 09:41:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विधान परिषद चुनाव की मतगणना कल, 199 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला http://www.shauryatimes.com/news/92575 Wed, 02 Dec 2020 09:41:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92575  उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार देर शाम तक आ जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के 72 जिलों में हुए मतदान के बाद कुल 199 प्रत्याशियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद हो गई है। इस दौरान कुल 55.47 फीसद वोट पड़े। अब तीन दिसंबर को इन सीटों की मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छिटपुट मामलों को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जहां से भी प्रत्याशियों की शिकायतें आईं उसकी जांच करा रहे हैं। मतगणना गुरुवार तीन दिसंबर को होगी। देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।

विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ था। शुरुआती दो घंटे में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त रही। सुबह 10 बजे मात्र छह फीसद मतदान हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई वैसे-वैसे मतदान में भी तेजी आ गई। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट पर सबसे अधिक 73.94 फीसद मतदान हुआ। सबसे कम वोट लखनऊ खंड स्नातक सीट पर 36.74 प्रतिशत पड़े।

]]>