1st shivani state fide open chess start – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 23 Dec 2018 18:06:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शीर्ष वरीय पवन बाथम सहित वरीय खिलाड़ियों ने जीत से की शुरूआत http://www.shauryatimes.com/news/24045 Sun, 23 Dec 2018 18:06:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24045 प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट शुरू

लखनऊ : शीर्ष वरीय पवन बाथम, दूसरी वरीय कमलेश कुमार, तीसरी वरीय आलोक कुमार गुप्ता, चौथी वरीय ऋषभ निषाद सहित वरीय खिलाड़ियों ने प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट के पहले दिन पहले राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए शानदार शुरूआत की। यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यभामा दुबे (संस्थापक, शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट) ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे, सचिव एके रायजादा व अन्य मौजूद थे।

पहले राउंड में पहली टेबल पर शीर्ष वरीय पवन बाथम ने काले मोहरों से शुरूआत करते हुए आस्था पांडेय को सफेद मोहरों से खेलने का फायदा नहीं उठाने दिया और पूरे अंक जुटाए। वहीं दूसरी टेबल पर कमलेश कुमार ने अथर्व महाजन को मात दी। तीसरी वरीय आलोक कुमार गुप्ता ने काले मोहरों के सहारे अथर्व रस्तोगी की बढ़त को थामते हुए उन्हे खासा छकाया और पूरे अंक जुटाए। चौथी वरीय ऋषभ निषाद ने भी सफेद मोहरों के सहारे अतुलित राज को हराया। उज्जवल राज श्रीवास्तव ने भी आसानी से अंकित सिंह को 1-0 से हराकर पूरे अंक जुटाए।

दूसरी ओर पांचवीं वरीय मयंक पाण्डेय ने काले मोहरों से खेलते हुए आर्को डाव को हराया जबकि अंकित सेन ने अविचल त्रिपाठी को, रामकृष्ण मिश्रा ने आयुष गुप्ता को, प्रशांत कटियार ने आजम हुसैन को, दिलीप त्रिपाठी ने भव्या अरोड़ा को, सुनील कुमार ने भूपेंद्र कुमार को, विकास निषाद ने दीपक कश्यप को और शशि प्रकाश ने देव शर्मा को हराया। वहीं स्वप्निल राज, राजेंद्र गुप्ता, गब्बर, दुर्गेश तिवारी, कुलदीप शंकर, सिद्धार्थ के.भट्ट, एपफएच सिद्दीकी, मेधांश सक्सेना, नकुल चौधरी, तनिष्क गुप्ता, संकल्प अरोड़ा ने भी जीत से पूरे अंक जुटाए। वहीं लावण्य यादव ने अक्षत चौरसिया से, नरेंद्र किशोर ने रविंद्र मणि वर्मा से, शैशव श्रीवास्तव ने रचित पाण्डेय से मुकाबले ड्रा खेल आधे-आधे अंक बांटे।

]]>