1st shivani state fide rated open chess – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 24 Dec 2018 15:07:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शीर्ष वरीय पवन बाथम सहित नौ खिलाड़ी संयुक्त शीर्ष पर http://www.shauryatimes.com/news/24179 Mon, 24 Dec 2018 15:07:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24179 प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट

लखनऊ। शीर्ष वरीय लखनऊ के पवन बाथम, दूसरी वरीय गोरखपुर के कमलेश कुमार सहित नौ खिलाड़ी प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट के दूसरे दिन चौथे राउंड के बाद संयुक्त शीर्ष पर चल रहे है। यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज चौथे दौर में पवन बाथम ने वाराणसी के स्वपनिल राज को, गोरखपुर के कमलेश कुमार ने आगरा के गब्बर को, लखनऊ के कुलदीप शंकर ने कानपुर के आलोक कुमार गुप्ता को, कानपुर के ऋषभ निषाद ने वाराणसी के नारायण यादव को हराकर पूरे अंक जुटाए।

वहीं गाजियाबाद के सिद्धार्थ भट्ट व शाहजहांपुर के अंकित सेन, गोरखपुर के रामकृष्ण मिश्रा व मथुरा के नकुल चौधरी ने मुकाबले ड्रा खेल आधे-आधे अंक बांट गए। वहीं पांचवीं वरीय लखनऊ के मयंक पाण्डेय ने पिछले राउंड में ड्रा खेलने के बाद लखनऊ के ही अमन जीवानी को हराकर पूरे अंक जुटाए लेकिन अंक तालिका में पिछड़ गए। वहीं लखनऊ के मेधांश सक्सेना ने अपने से बेहतर रेटिंग के खिलाड़ी कानपुर के प्रशांत कटियार को मात दी।

चौथे राउंड के बाद अंकों की स्थिति इस प्रकार हैंः-

चार-चार अंकः शशि प्रकाश (गोरखपुर), पवन बाथम(लखनऊ), कुलदीप शंकर (लखनऊ), मेधांश सक्सेना(लखनऊ), विकास निषाद(कानपुर), दिलीप त्रिपाठी (वाराणसी), ऋषभ निषाद (कानपुर), कमलेश कुमार (गोरखपुर), संकल्प अरोड़ा (मैनपुरी)।

]]>