2 मिनिट रुकना नहीं बर्दाश्त कर पाई महिला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Nov 2019 11:57:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 2 मिनिट रुकना नहीं बर्दाश्त कर पाई महिला, अंडरगार्मेंट में निकली कार से बाहर और… http://www.shauryatimes.com/news/63882 Sun, 10 Nov 2019 11:57:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63882 आजकल अपराध के बढ़ते मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. यह मामला गुलाबी शहर यानि राजस्थान की राजधानी जयपुर का है जहाँ के गांधी सर्किल रोड पर शुक्रवार को उस वक्त जबरदस्त जाम लग गया, जब एक युवती बीच सड़क पर कार से उतरकर अश्लील हरकतें करने लगी.

जी हाँ, इस मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक़ कार चला रही युवती को रास्ते में एक जगह कुछ ही सैकंड रुकना पड़ा तो वह गुस्से से लाल हो गई और कार का गेट खोल खड़ी हो गई. इस मामले में बताया गया कि युवती ने केवल ब्रा पेंटी ही पहन रखे थे, जो काफी कीमती थे और चमचमा रहे थे. वहीं उसने आखों पर धूप का चश्मा लगा रखा था लेकिन उसके बदन पर कोई अन्य वस्त्र न था. वहीं युवती को इस हालत में देख अन्य पैदल राहगीर व वाहन भी रुक गए और सभी उसे देखते रह गए.

वहीं कई लोगों ने उसकी फोटो व वीडियो क्लिक की जो तेजी से वायरल हो रही है. इस मामले में बताया गया है कि युवती को गुस्सा आ गया और वह कार से उतरकर, मस्त चाल से इधर- उधर चलकर लोगों को धमकाने का प्रयास करने लगी, कहने लगी- मुझे तमाशा समझ रहे हो. इस मामले में अब उसके फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं और कई लोग वीडियो में यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि युवती मॉडल या एक्ट्रेस हो सकती है. वहीं कुछ लोग यह भी कानफूसी कर रहे कि ”वह कोई कॉलगर्ल हो सकती है.” फ़िलहाल यह तस्वीरें तेजी से सुर्ख़ियों में हैं.

]]>