20 injurned in accident – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 11 Nov 2018 09:18:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्रक से टकराने के बाद गड्ढ़े में गिरी पिकअप, 20 घायल http://www.shauryatimes.com/news/17651 Sun, 11 Nov 2018 09:18:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17651 मिर्जापुर : चुनार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चेचरी मोड़ के पास शनिवार की रात पिकअप वाहन का अगला टायर भ्रष्ट हो जाने से वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा कर गड्ढ़े में जा गिरी और उस पर सवार 20 लोग घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल पिकअप चालक को उपचार के लिये ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया। क्षेत्र के भेड़ी गांव निवासी परमानन्द अपने रिश्तेदारों के साथ पुत्री इन्दू की बेटी की बरही के अवसर पर उसके ससुराल अदलहाट थाना क्षेत्र के विकसी गांव गया था। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात 28 लोगोें को पिकअप पर बैठा कर घर लौट रहा था।

रात लगभग नौ बजे चुनार क्षेत्र के चेचरी मोड़ पहुॅचने पर पिकअप का अगला टायर भ्रष्ट हो गया और वाहन असंतुलित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढ़े में जा गिरी जिससे पिकअप में सवार 20 लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों कोे उपचार के लिये चेचरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां गम्भीर रूप से घायल 30 वर्षीय पिकअप चालक आलोक मौर्या को चिकित्सकोें ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया और शेष घायलों का उपचार चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

]]>