239 tested samples at KGMU – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 May 2020 08:32:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 केजीएमयू लैब में 1,239 जांच नमूनों में से 25 मिले कोरोना पॉजिटिव http://www.shauryatimes.com/news/78749 Thu, 28 May 2020 08:31:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78749 इनमें 9 रोगी मुरादाबाद के, लखनऊ से कोई नहीं

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बुधवार को जांच किये गए 1,239 नमूनों में 25 की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। इनमें मुरादाबाद के 09, संभल के 06, कन्नौज व हरदोई के 03-03, बाराबंकी व अयोध्या के 02-02 रोगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद के रोगियों में 08 वर्षीय बालिका, 15 वर्षीय​ किशेारी, 45 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय किशेारी, 34 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय किशेार और 45 वर्षीय पुरुष है। संभल के रोगियों में 35 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय किशोरी, 25 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवती है।

कन्नौज के मरीजों में 44 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय युवती है। हरदोई के रोगियों में 22 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक और 34 वर्षीय युवती है। बाराबंकी के रोगी में 24 वर्षीय युवक व 30 वर्षीय युवक है। अयोध्या के मरीजों में 24 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवक है। इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। लखीमपुर में 02 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक पॉजिटिव प्रवासी महिला है, जो दिल्ली से आई है और हिदायत नगर की निवासी है। एक पॉजिटिव प्रवासी कामगार है, जो महाराष्ट्र से आया है और ग्राम रकेहटी, निघासन का रहने वाला है।

]]>