25 अप्रैल को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Mar 2019 17:44:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 25 अप्रैल को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, रोड शो के बाद करेंगे नामांकन http://www.shauryatimes.com/news/37178 Thu, 28 Mar 2019 17:42:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37178
वाराणसी : पीएम मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी आएंगे। बाबा भोले की नगरी काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार स्थित भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद लंका से दशाश्वमेधघाट तक रोड शो करेंगे। अगले दिन 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने के बाद कालभैरव मंदिर में जायेगें। यहां विधिवत दर्शन पूजन के बाद जिला मुख्यालय पहुंच कर वाराणसी संसदीय सीट से दोबारा दावेदारी के लिए नामांकन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले 24 अप्रैल 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (तब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार) वाराणसी में नामांकन दाखिल किया था। नामांकन से ठीक पहले उन्होंने चाक-चौबंद सुरक्षा घेरे में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के हुजूम के साथ रोड शो किया था। 2014 में भी प्रधानमंत्री ने लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो किया था। प्रधानमंत्री ने तब मलदहिया चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कचहरी जिला मुख्यालय तक रोड शो किया था। नामांकन से पहले मोदी ने ट्वीट करके लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 8 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आये थे। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के 19वें दौरे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया था।
]]>