27th indira priydarshini cricket match – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 15 Jan 2019 17:28:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट : अक्की ब्रदर्स 112 रन से विजयी http://www.shauryatimes.com/news/27840 Tue, 15 Jan 2019 17:28:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27840 लखनऊ। मैन ऑफ द मैच बृजेश (79 रन, सात छक्के, 4 चौके) की उम्दा पारी से अक्की ब्रदर्स ने 27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को वर्चस्व क्रिकेट क्लब को 112 रन से मात दी। बाबा साहब खेल मैदान इटौंजा पर पहले मैच में अक्की ब्रदर्स ने बृजेश (79) व सोमू (33) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। वर्चस्व क्लब से योगेश ने दो विकेट चटकाए। जवाब में वर्चस्व क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन ही बना सका। मयंक (24) व वैभव (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अक्की ब्रदर्स से गिरजेश ने चार जबकि अतुल ने दो विकेट चटकाए।

एलसीए ने कल्याणपुर को 27 रन से हराया

दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच यशवर्द्धन पाल (65 रन, 3 चौके, दो छक्के) की पारी से एलसीए ने कल्याणपुर को 27 रन से हराया। एलसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशवर्द्धन पाल (65 रन, 3 चौके, दो छक्के) व जुनैब खान (17) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। कल्याणपुर से मो.सलीम व मोबीन ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में असलम (39 रन, 3 चौके, दो छक्के) व मो. नईम (19) की कोशिश के बावजूद कल्याणपुर निर्धारित 20 ओेवर में छह विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सका।

]]>
27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रंतियोगिता : विकासनगर व चौहान स्पोर्टिंग जीते http://www.shauryatimes.com/news/27580 Sun, 13 Jan 2019 15:58:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27580
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच दीपक (72 रन, तीन चौके, 6 छक्के) के अर्धशतक से विकास नगर ने 27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रंतियोगिता में दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में कृष्णलोक को चार विकेट से मात दी। वहीं एक अन्य मैच में चौहान स्पोर्टिंग ने हिमालयन क्रिकेट क्लब को 33 रन से मात दी। बाबा साहब खेल मैदान, इटौंजा पर रविवार को पहले मैच में कृष्णलोक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। शिवांश (74) व गौरव (52) ने अर्धशतक जड़े। विकास नगर से शमीम ने 30 रन देकर छह विकेट चटकाए। जवाब में विकास नगर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक (72) व जितेंद्र (54) के अर्धशतक से निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
दिन के दूसरे मैच में चौहान स्पोर्टिंग ने मैन ऑफ द मैच मुर्तजा (60 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से हिमालयन क्रिकेट क्लब को 33 रन से हराया। चौहान स्पोर्टिंग ने मुर्तजा (60) व धर्मेंद्र (49) की पारियों से निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। हिमालयन क्लब से शामिद ने तीन व राजेंद्र ने दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमालयन क्लब निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सका। टीम से अभिषेक (47) व इमरान (23) ही टिक कर खेल सके। चौहान स्पोर्टिंग से मुर्तजा व शाद खान ने दो-दो विकेट चटकाए।
]]>