29 killed in agara accident – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Jul 2019 05:56:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Big News : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, जनरथ बस नाले में गिरी, 29 की मौत http://www.shauryatimes.com/news/47972 Mon, 08 Jul 2019 05:53:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47972 सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख, पांच लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

आगरा : ताज नगरी आगरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अवध डिपो की जनरथ बस यमुना एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे झरना नाले में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं। हादसे के वक्त बस में 40 से 50 लोग सवार थे। अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक 15 साल की लड़की और एक बच्चा और 27 पुरुष हैं। एसएसपी ने बताया कि हो सकता है ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ हो। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

]]>