296 लापता – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 27 Jan 2019 06:33:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ब्राजील में बांध ढहने से मची तबाही में 11 की मौत, 296 लापता http://www.shauryatimes.com/news/29557 Sun, 27 Jan 2019 06:33:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29557  दक्षिण पूर्व ब्राजील में एक खदान के पास स्थित बांध के ढह जाने से मची तबाही में 11 लोगों की मौत हो गयी और करीब 300 लोग लापता हैं. इनमें से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. ब्राजील के मिनास गेरेस राज्य में बेलो होरिजोंटो शहर के पास वेल खदान में शुक्रवार को यह आपदा आयी. बांध ढहने से समूचे इलाके में गाद से भरी बाढ़ आ गयी और ब्रुमाडिनो शहर के आस-पास के खेत इसकी जद में आ गये.

शनिवार को कई हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया क्योंकि बांध ढहने से निकला गाद इमारतों में भर गया है. राज्य के दमकल सेवा के अधिकारी कर्नल एडगार्ड एस्टावाओ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें अब भी लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद है.’

अब तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार 296 लोग लापता हैं. वेल की सूची के अनुसार ये सभी खदान कर्मचारी हैं. अब तक 11 लोगों के मरने की खबर है और 176 लोगों को जीवित बचाया गया है, जिनमें से 23 अस्पताल में भर्ती हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने आपदाग्रस्त इलाके का दौरा किया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऐसे मार्मिक दृश्यों को देखकर भावुक हुए बगैर नहीं रहा सकता.

]]>